लक्ष्य निकट पर मार्ग कठिन हो क्षितिज दिखे पर सूर्य मलिन हो मन की शक्ति जब भी तेरी थोड़ी धुंधली होने आए उम्मीदों की ज्वाला को संशय का अंधियारा खाए थोड़ी आग बचा रखना तुम धीमे सही मगर तपना तुम जो खोया उसका क्या रोना व्यर्थ ही है सपने ढोना कोई सपना ना होना हर सपना अपना होना है कुछ भी अपना ना होना शायद सब कुछ अपना होना है भला हुआ जो सपने टूटे घर बिछड़ा और अपने छूटे रजवासों के बीच भला कब मानुष 'राम' बना करता है। जो फिरता, वहीं तिरा करता है, जो फिरता, वहीं तिरा करता है।
Discussion about this post
No posts
Thanks! no issues! I think you are asking about the para which starts with "कोई सपना ना होना..."
When we are too much attached to a certain dream it starts obscuring new paths, so having no dreams is in a way 'good thing'.
Having nothing means there's everything to gain.
Poetry often has no single "right" meaning. Different people can understand it in different ways.
कोई सपना ना होना
हर सपना अपना होना है
कुछ भी अपना ना होना
शायद सब कुछ अपना होना है
This is so beautiful 🙌🏻
Jaise koi shiv ko bata raha ho , jo tum socho wo bhi shiv aur uske viprit wo bhi shiv .