ये अजब गज़ब के वादे कि ले आऊं तोड़ सितारे मैं? पुर-ज़ोर चमकना चेहरा उसका जैसे ले ही आया सारे मैं पहलू में बैठे मेरे यूं बहकी बातें कर जाती वो फ़िर बात-बात के पेंच खोल जोरों हंसती, खो जाती वो उस शोख कली के आते ही एक ख़ुश-रंगी गुलजार खिले बरसों उकताए बच्चे को बचपन का बिछड़ा यार मिले सरे राह गुजरते, मंदिर में हाथों का बरबस जुड़ जाना खुद बेखुद होकर, दूजे की खुशियों की अर्जी दे आना मिसरी सी मीठी लगती थोड़ी खारी लगती है उसके साथ ये दुनिया अब कुछ और भी प्यारी लगती है
Discussion about this post
No posts
Very beautifully written 🤌🏻🤌🏻💖✨✨
Too Good 👏👌